पिताजी ने कहा था
तुम पढो , आगे बढ़ो
अक्ल और मेहनत तुम्हारे पास है
हम तुम्हारे साथ है
अक्ल ओर मेहनत से इम्तेहान पास हुवा
पिताजी का में ख़ास हुवा
पिताजीने मुझे शाबासी दी
साथही नई गाडी की चाबी दी
खुशी से में उछल पड़ा
गाडी लेकर में नीकल पड़ा
याद रही पिताजीकी शाबासी
न याद रही सीख उनकी आधी
मेरी खुशी को देख पिताजीको सब समजमें आया
बेटा सफल्तामे चाँद को छू आया
पिताजीने मुझे पास बिठाया
ज्ञान पुराना याद दिलाया
अब मुझे सबकुछ याद है
पिताजी को न कोई फ़रियाद है
पिताजी ने कहा था
तुम पढो ,आगे बढ़ो
-अली असगर देवजानी
-अली असगर देवजानी
acchi hai! padh ke ye mehsus huva 'Kash hum bhi apne pitaji ki baat sunte to aaj chand chu lete'
ReplyDeletethanks mam ...rahi baat chand chune ki vo to aap chu hi loge ..usme koi shak nahi hai.
Delete